दिल्लीदेशफीचर्ड

नई दिल्ली : शाही परिवार ने क्या हमारे राष्ट्रपति का अपमान किया प्रधानमंत्री मोदी बोले

खबर को सुने

पीएम मोदी ने द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोले, “कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. आज हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया. हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है.

साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी खूब निशाना साधा उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोला  यहां उन्होंने कहा कि बीते 11 साल में आपदा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई-झगड़ा ही किया है. ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, यूपी वालों से लड़ते हैं, हरियाणा से लड़ते हैं. आगे भी यही रहे तो दिल्ली और पिछड़ती जाएगी.

मोदी ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया. आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें.

मोदी ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे, हम आपदा के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिन लोगों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा और जो कुछ उन्होंने लिया है उसे वापस करने को कहा जाएगा. विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी.

मोदी ने कहा कि मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं. लेकिन यहां की आपदा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं. आपदा के प्रति दिल्ली की जनता का गुस्सा बढ़ता देख इस पार्टी ने खुलेआम झूठ बोलना शुरू कर दिया है. आपदा की हरियाणा के प्रति नफरत साफ है और उनकी हरकतें इसे दर्शाती हैं. जब भी दिल्ली को प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने हरियाणा के किसानों को दोषी ठहराया है. अब वे हरियाणा पर यमुना नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा रहे हैं.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button