दिल्ली के शाहबाद डेयरी नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी साहिल की 2 दिन की रिमांड खत्म हो रही है. आज आरोपी साहिल को अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों की माने तो पुलिस एक बार फिर रिमांड की मांग करेगी. क्योंकि हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. साहिल ने दिल्ली में सरेआम नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. साहिल का दिल्ली पुलिस साइको एनालिसिस टेस्ट कराएगी.
इस टेस्ट के जरिये साहिल के दिमाग, उसके रहन-सहन, उसकी दिनचर्या उसकी हॉबीज का लेखा जोखा इकट्ठा किया जाएगा. दिल्ली पुलिस हत्याकांड की परतें खोलनी की कोशिश कर रही है. इस बीच दिल्ली मर्डर केस की जांच 6 किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह टेस्ट करीब 3 घंटे चलता है. इस टेस्ट में 4 से पांच मनोचिकित्सक साहिल से उसके परिवार, उसके दोस्तों उसकी लाइफस्टाइल उसके शौक पंसद नापसंद सब के बारे में जानकारी जुटाएंगे.