Mumbai: मुंबई पुलिस ने महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभ सोनी समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जुआ और तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इन आरोपियों में कुछ दुबई, लंदन, छत्तीसगढ़, पंजाब, पश्चिम बंगाल और गुजरात के रहने वाले हैं. ये केस खिलाड़ी नाम के बेटिंग ऐप चलाने को लेकर दर्ज किया है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है. बनकर ने कोर्ट में शिकायत दी की थी, जिसके बाद कोर्ट ने माटुंगा पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. प्रकाश बनकर ने दावा किया है कि 15 हजार करोड़ रुपए की लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है.
माटुंगा पुलिस स्टेशन में IPC की धारी 420, 467, 468, 471, 120 (B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इसके पहले सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया था. इनके खिलाफ ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में साइबर आतंकवाद से जुड़ी धाराएं भी लगाई हैं. मामले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर किए जाने की संभावना है. महादेव ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है. सौरभ चंद्राकर ने हाल ही में एक बयान में दावा किया था कि उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 500 करोड़ रुपए से अधिक दिए हैं.