
Election Results 2023: चार राज्यों के चुनाव (Assembly Elections Results) में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया करती दिख रही है. रुझानों के बाद अब तस्वीर साफ़ होने लगी है कि कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिख रही. तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है.
#WATCH दिल्ली: तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया। pic.twitter.com/Dlr0eysSMK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
MP और छत्तीसगढ़ दोनों में ही कांग्रेस को विश्वास था या कहें कि अतिआत्मविश्वासी हो गई थी, लेकिन जनता ने जहां MP में इनकंबेसी को नकार दिया वहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर साफ़ नज़र आई. बीजेपी में इस जीत का जश्न भी मनना शुरू हो गया है. आज शाम बीजेपी मुख्यालय में भी जश्न मनाया जाएगा. पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. केंद्रीय मंत्रियों ने जीत का श्रेय पीएम मोदी और उनके किए जनहित कार्यों को दिया है.
#WATCH | Bhopal | Wife of CM Shivraj Singh Chouhan, Sadhna Chouhan hugs the party's women supporters & workers after the party's lead in the state election. CM also here. pic.twitter.com/ERMglln5q1
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है.