उत्तराखंड

Uttarakhand : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से कटा सिर, एक अधिकारी की मौत

बड़ी खबर : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से कटा सिर, एक अधिकारी की मौत

खबर को सुने

 

हेलीकॉप्टर के पिछले पँखो की चपेट में आने से फाइनेंशियल मैनेजर की हुई दर्दनाक मौत।

केदारनाथ। हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में स्थित पखें से यूकाडा के फाइनेंशियल मैनेजर की हुई दर्दनाक मौत।

घटना 1बजाकर 45 मिनट की बताई जा रही है। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची, शव को लिए कब्जे में।

क्रेस्टल एविएशन कम्पनी का था हेलीकॉप्टरहादसे के असल कारणों का नही चला पता।
फिलहाल केदारनाथ पुलिस ने मोके पर पहुँचकर शव को लिया कब्जे में।

रविवार के दोपहर ‘यूकाडा और सूचना विभाग के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी।

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई। SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।

देहरादून केदारनाथ धाम में आज दोपहर करीब 14:00 बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थ। श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु होना प्रकाश में है।

उक्त संबंध में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा रही है।जानकारी के मुताबिक हेली के पिछले ब्लेड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। आईजी गढ़वाल करन सिंह के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही दिशा निर्देश दे दिए गए है। परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button