नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई सीरीज ‘आईसी-814: द कंधार हाइजैक’ में हाईजैकर्स के नाम को लेकर विवाद हो गया है। इस मामले में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट प्रमुख को तलब किया है और वेबसीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने चना और प्रसारण मंत्रालय को आगे से ऐसी बातों का खास ख्याल रखे जाने का आश्वासन दिया है। दरअसल, प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम भोला और शंकर को लेकर विवाद उठ गया है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आईसी-814: द कंधार हाइजैक पर बढ़ रहे विवाद को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की आज मंगलवार को बैठक हुई है। नेटफ्लिक्स की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये बैठक शास्त्री भवन में हुई है। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बैठक में नेटफ्लिक्स ने कंटेंट की समीक्षा करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने कहा है कि उनके प्लेटफॉर्म पर भविष्य के सभी कंटेंट देश की भावनाओं के प्रति संवेदनशील और उसके अनुरूप होंगे।