
CBI ने देशभर में नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त में शामिल एक नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली और हरियाणा में 7 जगहों पर छापेमारी कर 3 नवजात बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया. गिरफ्तार 7 आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की रडार पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर भी हैं, उनके रोल का पता लगाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि ये असिस्टेंट लेबर कमिश्नर इस सिंडिकेट का अहम हिस्सा हो सकते है, सीबीआई ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर को भी हिरासत में लिया है.
सीबीआई ने दिल्ली के केशवपुरम, रोहिणी समेत एनसीआर में कई जगह पर छापेमारी की थी. जांच में पता चला है कि इन बच्चों को अलग अलग घरों में लाकर बेचा जाता था. बच्चे किन अस्पतालों या मेडिकल सेंटरों से लाए जाते थे, क्या उन्हें चोरी किया जाता था या किसी और तरह से लाया जाता था इसकी जांच अभी की जा रही है. अब कुछ बड़े अस्पताल और आईवीएफ सेंटर सीबीआई की रडार पर हैं. आरोपी सिर्फ सगे माता-पिता से ही बच्चे का सौदा नहीं करते है बल्कि सेरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदते है. सीबीआई के मुताबिक एक नवजात बच्चे का सौदा 4 से 6 लाख रुपए में किया जाता है.