
तमिलनाडु शिवगंगई जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से बवाल मच गया है। शनिवार के बीजेपी कार्यकर्ता को सड़क पर घेरकर अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलई ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की डीएमके सरकार पर निशाना साधा। शिवगंगई के सांसद कार्ति पी चिदंबरम का कहना है कि इस हत्या का कोई राजनीतिक संबंध नहीं था।
Tamil Nadu | BJP district secretary of Sivaganga, Selvakumar was brutally murdered by unknown assailants on Saturday night. SP Dongre Praveen Umesh formed special teams to nab the accused. The Sivaganga taluk police launched the investigation: Sivaganga District SP Dongre Praveen…
— ANI (@ANI) July 28, 2024
शिवगंगई के बीजेपी जिला सचिव सेल्वाकुमार शनिवार के दिन अपने ईंट भट्टे से दोपहिया वाहन पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी सड़क पर ही सेल्वाकुमार की लाश छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने सेल्वाकुमार को खून से लथपथ देखा और अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सेल्वाकुमार की मौत हो चुकी है। पुलिस ने सेल्वाकुमार के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।