तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक और बड़ा विवादित बयान देकर सियारी पारा को गरमा दिया. सोमवार को कोलकाता में एक रैली के दौरान उन्होंने लोगों से धर्म के चश्मे को हटाने का आह्वान किया. इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पूरा हिंदुस्तान खतरे में है. कोलकाता में एक सर्व-विश्वास रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ये धर्म का चश्मा हटा लीजिए क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में हैं, कुछ लोग कहते हैं कि मुसलमान खतरे में हैं. मैं तो कहता हूं कि धर्म का चश्मा हटा लीजिए और देखिए पूरा हिंदुस्तान खतरे में है.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि किसी को भी वोट दें चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस… धर्म के नाम पर नहीं बल्कि काम के नाम पर वोट दें, 100 दिन के पैसे के नाम पर वोट करें. उन्होंने आगे कहा कि आज बंगाल के लिए गौरव का दिन है, जहां पूरा देश धार्मिक कार्यक्रम में लगा हुआ है. वहीं बंगाल के लोग सड़क पर एक साथ खड़े होकर शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. टीएमसी सांसद ने कहा कि बंगाल धर्म की राजनीति नहीं करता. अभिषेक बनर्जी ने कहा हमारा केवल एक ही धर्म है और वह है सभी को सेवा प्रदान करना. बता दें कि सोमवार को टीएमसी ने सर्वधर्म रैली का आयोजन किया था. टीएमसी ने कहा कि इस रैली का मकसद सभी धर्मों के लिए एकजुटता प्रदर्शित करना था.