
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को राज्यभर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए आयोग ने पहले ही समस्त तैयारियां पूरी कर ली थीं। राज्य के सभी 13 जिलों के 19 शहरों में कुल 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां अभ्यर्थियों ने अनुशासित और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी।
यह परीक्षा नायब तहसीलदार, डिप्टी जनरल और अन्य समूह ‘ग’ पदों के लिए आयोजित की गई, जिसके तहत 113 रिक्त पदों की भर्ती होनी है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई।
आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में कुल 88,688 अभ्यर्थियों में से 54,410 ने भाग लिया, जबकि 34,278 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति दर 61.35% रही। आयोग के मुताबिक, परीक्षा पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराई गई।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद अब आयोग मुख्य परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।
वहीं, परीक्षा देने पहुंचे कई अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और संतुलित बताते हुए संतोष जताया।