
श्रीनगर: 29 जून से शुरू हुई इस साल की पवित्र अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल 62 दिनों की पूरी यात्रा में 4.5 लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए थे लेकिन इस बार ये संख्या बढ़ गई है और यात्रा के पहले 32 दिनों में 4.71 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
बता दें कि इस साल की अमरनाथ यात्रा में अभी करीब 19 दिन बाकी हैं, लेकिन दर्शन पर आने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है। यात्रा के आखिरी दिनों में भी प्रति दिन 2 हजार से ज्यादा भक्त अभी भी दर्शन करने के लिए गुफा पर चढ़ रहे हैं, जिससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वर्ष पिछले सालों का अमरनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूट सकता है।