देशफीचर्ड

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना, मशीन से दबकर मैनेजर की मौत, कंपनी वालों ने फेंका दूसरे जिले में शव

खबर को सुने

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बंथरा में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में लगी पीएनसी कंपनी की हाइड्रा मशीन में दबकर एरीज एग्रो कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई. उसका एक पैर भी कटकर अलग हो गया. लेकिन बजाय इसके कि कंपनी वाले मृतक के घर वालों और पुलिस को इसकी जानकारी देते, उन्होंने इस घटना को छुपाने की कोशिश की. शव को ले जाकर उन्नाव के सोहरामऊ इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपियों की शर्मनाक करतूत उजागर हुई. इसके बाद पीएनसी व एरीज एग्रो कंपनी के मालिकों समेत पांच पर नामजद व अन्य अज्ञात कर्मचारियों, अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के हरचंदरपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला देशराम (49) बंथरा स्थित एरीज एग्रो कंपनी में पांच साल से मैनेजर के पद पर कार्यरत था. वह तीन अप्रैल की रात से लापता था. उसके परिजनों ने आठ अप्रैल को बंथरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उधर, इससे पहले चार अप्रैल की सुबह उन्नाव के सोहरामऊ थानाक्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे के किनारे एक शव मिला था. सात अप्रैल को पुलिस ने लावारिस में उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया. बंथरा पुलिस ने शव की फोटो, कपड़े आदि दिखाए तो देशराम के परिजनों ने उनकी शिनाख्त की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button