हिमाचल प्रदेश: मंडी से BJP सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के एक नए बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज लेती है और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गोद में डाल देती है। इस तरह वह कांग्रेस की झोली भर रही है। सोनिया गांधी ने राज्य के खजाने को ‘खोखला’ कर दिया है और हिमाचल की ये दुर्दशा हुई है। हिमाचल के बच्चों के भविष्य पर कुल्हाड़ी मारी जा रही है। यह देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।
#WATCH | Shimla | Himachal Pradesh Minister Vikramaditya Singh, "We respect Kangana ji (BJP MP from Mandi, Kangana Ranaut) as an MP. But it is unfortunate the way she has made statements against our national leader Sonia Gandhi ji. I think not even an illiterate person would say… pic.twitter.com/EtOYDsjfK6
— ANI (@ANI) September 23, 2024
वहीं, अब हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर पलटवार किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना सिर-पैर की बयानबाजी करती हैं। अगर उन्होंने सोनिया गांधी से माफी नहीं मांगी, तो वह उन पर मानहानि का दावा ठोकेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फिल्म को ब्लॉक किया है, इसलिए वे इन दिनों घर पर आई हुई हैं और घर पर बैठकर बिना सिर पैर की बयानबाजी कर रही हैं।