
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ की एक महिलाकर्मी ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. इस पर अब भाजपा सांसद ने इस घटना के बारे में बताया है. कंगना रनौत ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मचारी ने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गालियां दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर चिंतित हूं.
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 6, 2024
उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की महिला जवान ने इस बाबत कहा, “इसने (कंगना रनौत) बयान दिया था कि 100-100 रुपये में लोग वहां बैठे थे। मेरी मां किसान आंदोलन में बैठी थी क्या ये वहां बैठेगी। बता दें कि आरोपी सीआईएसएफ महिला जवान के बयान का वीडियो भी सामने आ चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ कंगना रनौत दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ महिला सुरक्षाकर्मी चिल्ला-चिल्लाकर लोगों से कह रही है कि उसकी मां किसान आंदोलन में बैठी थीं।