
झारखंड: हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार को 4 साल पूरे हो गए हैं. हेमंत सरकार के कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ पर 29 दिसंबर को राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण नीतियों-उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि पिछले 4 साल में करीब 5,000 करोड़ की 300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और करीब 1,000 करोड़ की 20 से ज्यादा योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के 662 शिक्षकों को और स्वास्थ्य विभाग के 307 चिकित्सा कर्मियों समेत अन्य लोगों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी बांटे. इसके साथ ही ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान पिछले चार साल में जो काम किए गए, मुख्यमंत्री ने उसका भी ब्यौरा दिया. सरकार का दावा है कि इसके तहत अब तक 31 लाख से अधिक लोगों के बीच 3,500 करोड रुपए का लाभ पहुंचाया गया है. हेमंत सरकार का दावा है कि उसने अपने कार्यकाल में 12,475 योजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास किया है.