उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न क्षेत्रों में लू के थपेड़ों से लोगों की हालत खराब है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी जारी की है। विभाग ने बता दिया है कि पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में बारिश कब होने वाली है। आइए जानते हैं बारिश का पूरा अपडेट। मौैसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया है कि उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और हरियाणा सहित भारत के उत्तर-पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में शाम से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी उम्मीद है। पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति कम होने की भी संभावना है.
#WATCH | Delhi: IMD scientist Soma Sen says, "Red alert has been issued in North India. North-West Himalayan region of India including Punjab and Haryana will experience cloudy weather from evening and rain is also expected…The heatwave situation is likely to reduce in Punjab… pic.twitter.com/Hf4tfZyAj6
— ANI (@ANI) June 18, 2024
देश की राजधानी दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है। उनके बारिश का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया है कि कल से दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी हो जाएगा। सोमा सेन के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। यानी की शुक्रवार या शनिवार तक दिल्ली वालों को बारिश देखनो को मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, पश्चिमी यूपी में फिलहाल मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, यूपी के पूर्वी जिलों में लोगों को बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगहों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। वहीं, बिहार के सीमांचल के जिलों में 20 जून से बारिश की संभावना जताई जा रही है।