
महाराष्ट्र की बारामती सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार है क्योंकि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों के बीच अनोखा ‘पवार बनाम पवार’ मुकाला देखने को मिलने वाला है. इसमें पार्टी के संरक्षक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ मैदान में हैं. एनसीपी के संस्थापक गुट ने 54 वर्षीय सुप्रिया सुले को यहां से नामांकित किया है, जब्कि अजीत पवार के गुट ने सुले की भाभी 60 वर्षीय सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है.
पुणे का बारामती क्षेत्र पिछले कुछ सालों में कृषि, उद्योग और वाणिज्य में काफी विकसित हुआ है. दशकों से यह पवार परिवार का गढ़ रहा है और इस क्षेत्र ने परिवार की राजनीतिक कहानी हो भी आकार दिया है. इतना ही नहीं बारामती के परिवर्तन में भी पवार परिवार की अहम भूमिका रही है. बता दें कि शरद पवार इस सीट से पहली बार 1960 में चुनाव जीते थे. बता दें कि शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के नेतृत्व में एनसीपी दो गुटों में बंट गई है और इस वजह से बारामती में परिवार के बीच यह चुनावी मुकाबला होने वाला है.