Israel-Hamas War: हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पर बम और मिसाइलों से हमले कर रहा है। इजरायल में हमास के हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर करीब 900 हो गई है, करीब 2600 लोग घायल हुए हैं। वहीं गाजा में इजरायल की बमबारी में करीब 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उधर, गाजा पर लगातार हो रही बमबारी के बाद अब हमास के सैन्य प्रवक्ता ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी में नागरिकों पर बिना किसी चेतावनी के हमला किया गया तो आतंकवादी बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की हत्या कर देंगे। जानें इजरायल-हमास युद्ध की खबरों के पल के अपडेट्स।
#WATCH इज़राइल पर हमास के आतंकी हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इज़राइल द्वारा गाजा पर बमबारी की गई है।
(वीडियो सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/XIFEDar4dL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
आपको बताते चलें कि फ़िलिस्तीन के प्रधान मंत्री मोहम्मद शतायेह ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें व्यक्त करते हुए दावा किया कि गाजा में नरसंहार हो रहा है। पूरे परिवारों का सफाया हो गया है और 100,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। उन्होंने वर्षों के “कब्जे और आक्रामकता” का दावा करते हुए युद्ध के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया। इज़रायली रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दावा किया कि सेना ने गाजा की सीमा से लगे समुदायों पर पूरा नियंत्रण ले लिया है और अब छिटपुट लड़ाई जारी है।