Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
फीचर्ड

ईरान ने इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बरसात की, पूरे देश में रेड अलर्ट जारी

ईरान ने शिराज शहर से इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी है, जिससे उत्तर में हाइफ़ा से लेकर दक्षिण में ईलात तक लगभग पूरे इज़रायल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा, हाइफ़ा और दर्जनों अन्य शहरों में हवाई हमलों के सायरन बजने लगे हैं।

सेना ने कहा है कि ईरानी मिसाइलों की बौछार से इज़रायल में कई स्थानों पर हमला हुआ है। हाइफ़ा शहर में हमले के बाद भीषण आग देखी गई। अब तक इस हमले में चार लोगों के घायल होने की सूचना है।

इससे पहले इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को संकेत दिया था कि इज़रायल ने हवाई हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काज़मी को मार गिराया है। फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा, “कुछ ही समय पहले हमने तेहरान में मुख्य खुफिया अधिकारी और उनके डिप्टी को देखा है। हमारे बहादुर पायलट तेहरान के आसमान पर हैं और हम सैन्य और परमाणु स्थलों को निशाना बना रहे हैं।”

ईरानी मिसाइलें रुकीं, अब बंकरों से बाहर आ सकते हैं नागरिक: IDF

इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा है कि ईरान से हुई मिसाइल हमलों की ताजा लहर अब खत्म हो गई है और इसके बाद इज़रायली नागरिक अपने संरक्षित आश्रयों (बंकरों) से बाहर आ सकते हैं। IDF ने बताया कि गिरे हुए रॉकेट के टुकड़ों ने मध्य इज़रायल को प्रभावित किया है।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, तेल अवीव में रॉकेट गिरने की पुष्टि हुई है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

फिर से दागीं गईं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय

IDF के अनुसार, कुछ समय पहले फिर से ईरान की ओर से इज़रायल के क्षेत्र में मिसाइलें दागी गईं। खतरे को रोकने के लिए एयर डिफेंस प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है। लोगों से अलर्ट मिलने पर तुरंत बंकरों में जाने और अगली सूचना तक वहीं रहने को कहा गया है।

ईरान चाहता था ट्रंप की हत्या: नेतन्याहू का दावा

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह भी दावा किया कि ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए खतरा मानता था और उनकी हत्या की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा, “वो ट्रंप को मारना चाहते हैं। उन्होंने कासिम सुलेमानी को मारा, परमाणु समझौते को तोड़ा और साफ कहा कि ईरान के पास बम नहीं हो सकता।”

नेतन्याहू ने दावा किया कि उनके घर के बेडरूम की खिड़की पर मिसाइल दागे जाने के बाद उन्हें भी निशाना बनाया गया। उन्होंने ट्रंप को अपना “जूनियर पार्टनर” बताते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।

सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने नेतन्याहू की उस योजना को खारिज कर दिया जिसमें अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या शामिल थी। हालांकि नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया।

ईरानी विदेश मंत्रालय का दावा: 224 नागरिकों की मौत, ड्रोन लॉन्चर व विस्फोटक बरामद

ईरान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इज़रायली हमलों में अब तक 224 ईरानी नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें 73 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ईरानी मीडिया ने दावा किया कि उन्होंने मोसाद के एजेंटों को पकड़ा है और एक तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल से 23 ड्रोन इक्विपमेंट, 200 किलो विस्फोटक, लॉन्चर और अन्य सामग्री बरामद की है। बताया गया कि यहीं से ईरान पर सटीक हमले किए जाते थे।

ईरानी इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को इस पूरे नेटवर्क की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। एक कार्गो गाड़ी को भी ईरानी सुरक्षा बलों ने चलते हुए पकड़ा, जिस पर कार्रवाई के दौरान गोलीबारी के विजुअल भी सामने आए हैं।

इज़रायल ने एक बार फिर ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को बड़ा झटका दिया है। इज़रायली हमले में IRGC के इंटेलिजेंस चीफ ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काज़मी और उनके डिप्टी जनरल हसन मोहाकिक को मार गिराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724