देशफीचर्ड

भारतीय रेलवे ने 24 अगस्त से 14 सितंबर तक की 52 ट्रेनें रद्द, यहाँ देख लें पूरी लिस्ट

खबर को सुने

इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं या टिकट ले चुके हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। कैंसिल हुई ट्रेनों में भोपाल से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेन हैं। रेलवे ने कुल 52 ट्रेनें कैंसिल की हैं। कैंसिल ट्रेनों में भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

  1. उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त
  2. कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 24 अगस्त, 1 और 8 सितंबर
  3. दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 25 अगस्त, 2 और 9 सितंबर
  4. बीना-दमोह पैसेंजर 25 अगस्त से 13 सितंबर तक
  5. शालीमार-उदयपुर सिटी 25 अगस्त, 1 सितंबर
  6. कोलकाता-मदार जंक्शन 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर
  7. दमोह-बीना पैसेंजर 26 अगस्त से 14 सितंबर तक
  8. बीना-कटनी मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  9. कटनी-बीना मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  10. भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर
  11. रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 28 अगस्त4, 11 सितंबर
  12. सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर
  13. संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  14. संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त
  15. शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर
  16. रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर
  17. डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर
  18. हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर
  19. भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर
  20. भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर
  21. अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर
  22. अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
  23. हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर
  24. मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  25. लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर
  26. पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर
  27. निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 27 अगस्त, 3 सितंबर
  28. अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 29 अगस्त, 5 सितंबर
  29. जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर
  30. श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर
  31. सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर
  32. निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर
  33. अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर
  34. उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button