
नई दिल्ली: भारत सरकार ने अहम कदम उठाते हुए इस बीच खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत की जांच एजेंसियां एक्टिव हो गयी है। शनिवार के दिन खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर पर एनआईए ने छापेमारी की थी और उसकी प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया था। ये छापेमारी पन्नू के चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में स्थित घर पर की गई। बता दें कि इससे पहले एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट जारी की और अब एक्शन ले रही है। सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि खालिस्तानी आतंकियों पर अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक देश में मौजूद व भगोड़े खालिस्तानियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। विदेश में भारतीय संस्थानों, काउंसलेट और दूतावास को नुकसान पहुंचाने या फिर वहां हिंसक प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों व आतंकियों के भारतीय पासपोर्ट, ओसीआई (Overseas of India) कॉर्ड भी रद्द किए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भारत सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी में हैं।
पिछले कुछ महीनों के दौरान खालिस्तानियों द्वारा जितने भी प्रदर्शन किए गए हैं, उनकी जानकारियों को ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका समेत अन्य देशों को दिए जा चुके हैं। शुरुआती तौर पर ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है जो लगातार इस तरह के प्रदर्शनों में एक्टिव रहते हैं, जिनका मकसद भारत की छवि को धूमिल करना होता है। इसके बाद यह योजना भी बनाई जा रही है कि अन्य एजेंसियां भी इस मामले में अपनी जांच शुरू करेंगी।