New Delhi: संसद में कार्यवाही के दौरान हुई सेंधमारी को लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से सुरक्षा को लेकर लगातार हमला किया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से नई संसद भवन पुरानी वाली संसद से ज्यादा कमजोर है. पुरानी वाली इमारत में साल 2001 में जो कुछ हुआ वो इमारत की कमजोरी नहीं थी. उससे पहले या फिर उसके बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ”.
उन्होंने आगे कहा कि “नई वाली इमारत के बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है. अगर आग लग जाए तो कैसे भागें, किसी की कोई ट्रेनिंग तक नहीं हुई. पानी की उचित व्यवस्था नहीं है.” उन्होंने फिर कहा कि “एक सदस्य ने आज ही मुझसे पूछा कि पानी कहां पीएंगे. आपको बस एक इमारत बनाकर बस अपना नाम दर्ज कराना था. आपकी सिर्फ उसी में दिलचस्पी है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने आगाह किया था कि संसद गैलरी में बाहरी लोगों का होना गलत है. इनके हाथों में संसद ही महफूज नहीं है तो देश का क्या होगा. सुरक्षा में चूक बहुत बड़ा मामला है”.