
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को कहा कि मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं लेकिन इसके लिए पहलवानों को जंतर-मंतर से अपना प्रदर्शन खत्म करना होगा. उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं. बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर भरोसा है. लेकिन मैं सांसद के पद से इस्तीफा क्यों दूं? उन्होंने कहा कि मैंने चयन करने को लेकर बने नियमों में बदलाव किया है, यही वजह है कि वो लोग आज मुझे टारगेट कर रहे हैं और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बृजभूषण सिंह ने कहा कि जो पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे हैं वो अब पहलवान नहीं रहे हैं, वो अब राजनेता बन चुके हैं. अपने ऊपर एफआईआर को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन मुझे अभी तक किसी जांच में शामिल होने या पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. मैं इस मामले को लेकर लड़ने को तैयार हूं. उन्होंने समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि सपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. मैं अखिलेश यादव को शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने मेरे खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है.