हिमाचल प्रदेश : बारिश का कहर! यहां 8 की मौत, 3 लापता, 9 घायल
हिमाचल प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार जारी जारी मूसलाधार बारिश तबाही मचा रही है। नदी-नाले उफान पर है। लैंडस्लाइड व फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल और तीन लापता बताए जा रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए 10 और 11 जुलाई को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दीया गया है।
ठियोग में धमांदरी के बागड़ा गांव में घर पर लैंड स्लाइड से मां-बेटे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतक सोनू और कांता के शव मलबे से निकाल दिए है। वहीं बीती रात कोटगढ़ की मधावनी पंचायत के पानेवली गांव में मकान पर मलबा गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और दो घायल हो गए।
कुल्लू के लंकड़ाबीर गांव में एक महिला तथा चंबा के काकियान में भी एक व्यक्ति की लैंडस्लाइड से मौत हो गई। शिमला के साथ लगते रझाणा में भी दोपहर बाद लैंड स्लाइड से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला का सुराग नहीं लग पाया और सर्च ऑपरेशन जारी है।शिमला के रझाणा में घर पर लैंड स्लाइड, एक युवती की मौत, बुजुर्ग लापता है !
प्रदेशभर में भारी बारिश से 6 नेशनल हाईवे सहित सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं। उधर, मंडी जिले में कुल्लू-बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला 50 साल पुराना पुल भी ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गया है। मंडी के पंडोह में भी सालों पुराना पुल ब्यास के बहाव में बह गया। चंबा के भरमौर क्षेत्र में भी बकानी नाले का पुल रावी नदी के तेज बहाव में बह गया। आज की बारिश से एक दर्जन पुल क्षतिग्रस्त हुए।