
देहरादून: शहर के बीचों बीच राजपुर रोड सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित रिलायंस ज्वलर्स में बंदूक की नोक पर डकैतों ने करोड़ों की डकैती कर दी. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि पांच लोग हथियारों के बल पर कस्टमर बनकर आये और करोडों की डकैती कर के फरार हो गए. बताया जा रहा हैं की शहर की पूरी फ़ोर्स VVIP ड्यूटी में व्यस्त थी. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से चंद कदमों को दूरी पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास CCTV कैमरा खंगाल कर तत्परता से कार्रवाई में जुटी है.
राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून शहर छावनी बना था, पूरे राज्य की पुलिस राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की सुरक्षा में जुटी थी और उधर सचिवालय और PHQ से दस कदम की दूरी पर रिलायंस ज्वेलर्स में गन पॉइंट पर करोड़ों की लूट हो गई।
DGP @AshokKumar_IPS और SSP @DehradunPolice अब ये मत कहना कि… pic.twitter.com/71Ohs6Oqau— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 9, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस ज्वैलर्स स्टाफ को बंधक बना कर शोरूम में रखा सोना चांदी, हीरा सहित करोड़ों के ज्वेलर्स ले बदमाश उठा ले गए. जानकारी के अनुसार आज सुबह जैसे ही आम दिनों की तरह रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम खोला गया. तभी कुछ लोग ग्राहक बनकर शौरूम में घुसे और तभी उन बंदूकधारी बदमाशों ने धावा बोल कर करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि घटना को चैलेंज के रूप में दून पुलिस ने किया स्वीकार हैं. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.