
मौसम विभाग: पूरे उत्तर और पश्चिम भारत में आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है इस दौरान यह क्षेत्र लू की चपेट में रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा है. वहीं दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47.8 डिग्री पहुंच गया. पिछले 2-3 दिनों में ही दिल्ली के तापमान में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि ऐसी गर्मी में बच्चों को और वृद्धजनों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. वहीं बाकी लोगों को अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी गई है.
दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहा है. गर्मी की वजह से ज्यादातर लोग फिलहाल घरों में ही बंद हैं और कहीं आ जा भी नहीं रहे. फिलहाल बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई हिस्सों में भी गर्मी कहर बरपा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून निकोबार पहुंच चुका है. हालांकि मानसून को उत्तरी भारत तक आने में काफी समय भी लग सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून 31 मई तक केरल में दस्तक दे देगा.