देशफीचर्ड

‘नफरत चरम पर है, मुसलमानों का सफाया करना चाहती है BJP’, जयपुर से असदुद्दीन ओवैसी का बयान

खबर को सुने

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जयपुर में कहा, ‘आपने कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस का साथ दिया, पिछले 65 साल से मजलिस सियासी सफर कर रही है। मजलिस सबको साथ लेकर चलती आई है। एक बार मजलिस का साथ दीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘नफरत अपने चरम पर है। बीजेपी अल्पसंख्यक मुसलमानों का बिल्कुल सफाया करना चाहती है। आए दिन राजस्थान हो या कोई परदेश हो, मॉब लिचिंग होती है। चेहरे पर दाढ़ी-टोपी देखकर नफरत की जाती है। हमारी बेटी-बहन हिजाब पहनकर कॉलेज जा रहे थे तो रोक दिया गया। मजहब के नाम पर कानून बनाए जाते हैं।’

ओवैसी ने कहा, ‘भारत में तालीमी और समाजी तौर पर सबसे कमजोर और सबसे गरीब आदिवासी के बाद मुसलमान और दलित भाई हैं। इनके पास कोई सियासी ताकत नहीं है। 2014 से मोदी जबसे पीएम बने, नफरत में इजाफा हुआ है। ओवैसी ने कहा, ‘किसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं है। वो मुझे कहते हैं कि ओवैसी वोट काटता है। मैं पहली बार लड़ रहा हूं तो बताओ कैसै जीतती है। कांग्रेस कल से शुरू हो जाएगी। कहेगी कि जयपुर आया और भड़काऊ भाषण देता है। राहुल गांधी और पीएम मोदी जुड़वा भाई बनकर हमको धोखा दे रहे हैं। राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलकर यूएपीए कानून बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button