
आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ अपने पैरों की तस्वीर शेयर कर आज लाखों रुपए महीने कमा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस महिला के बारे में हम बात कर रहे हैं वो अपने पैरों की फोटो बेचकर हर महीने पांच लाख से ज्यादा रुपए कमा रही है. हम यहां बात कर रहे हैं लंदन में रहने वाली सिनी एरिएल के बारे में जो पेशे से तो एक मॉडल और टैटू आर्टिस्ट हैं, लेकिन इनकी मुख्य कमाई का जरिया इनके पैर है. जिससे वो हर महीने 5,000 पाउंड (5 लाख रुपये से अधिक) कमाती है और इन पैसों से अपने सारे शौक को पूरा करती है और दुनिया के अलग-अलग देश घूमने जाती है और अब एक आलीशान जिंदगी को जी रही है.
41 साल की सिनी कहती है कि लोग उनके पैरों की सिर्फ तीन तस्वीरें देखना पसंद करते हैं. एक पैरों के तलवे दिखाते हुए, दूसरी पैरों से जमीन पर पड़े सामान को उठाते हुए और तीसरी पैरों को आगे की तरफ खींचते हुए. इन तस्वीरों को देखने के बदले ही लोग लाखों रुपए यूं ही दे देते हैं. डेली स्टार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी तस्वीरों को वेबसाइट पर पोस्ट करती है और फिर उसके बारे में डिस्क्रिप्शन लिखती हैं. इसके बाद वो उन तस्वीरों का प्राइज फिक्स करती है. वो बताती है कि ऐसे ही तस्वीरों के कारण कई बार उनकी इनकम सात लाख से ऊपर हो जाती है.फिलहाल वो एक आलीशान जिंदगी जी रही है.