देशफीचर्ड

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स पर बड़ा एक्शन, पासपोर्ट किये सस्पेंड

पणजी/नई दिल्ली: गोवा के चर्चित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। जांच को गति देने के लिए गोवा पुलिस की पहल पर लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए हैं, और अब सरकार इनके पासपोर्ट रद्द करने पर भी विचार कर रही है।

अभी तक इस मामले में सीबीआई या गोवा पुलिस के पास दोनों आरोपियों की कोई ठोस लोकेशन संबंधी जानकारी नहीं है। शुरुआती इनपुट में उनके थाईलैंड में होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन उनके वहां मौजूद होने का भी अब तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है। पुलिस कई अंतरराष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।


पासपोर्ट सस्पेंड होने का क्या मतलब होता है?

पासपोर्ट का “सस्पेंशन” एक अस्थायी दंडात्मक कार्रवाई है। इसके बाद व्यक्ति का पासपोर्ट तकनीकी रूप से मौजूद तो रहता है, लेकिन अमान्य माना जाता है। ऐसे व्यक्ति:

  • विदेशी यात्रा नहीं कर सकते
  • एयरपोर्ट इमिग्रेशन पर रोक दिए जाते हैं
  • इंटरनेशनल मूवमेंट पर कड़ी निगरानी लग जाती है

सस्पेंशन आमतौर पर तब किया जाता है जब व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, आर्थिक अपराध, या कानून से बचने की आशंका हो।
इसे दोबारा “एक्टिव” करवाने के लिए आरोपी को कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और अक्सर कोर्ट/एजेंसी से क्लीन चिट या निर्देश की आवश्यकता होती है।

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में भी पासपोर्ट सस्पेंड किए गए थे ताकि वे देश से बाहर भाग न सकें या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी की प्रक्रिया आसान हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button