 
						नई दिल्ली: G-20 समिट का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने G-20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपी और उन्हें बधाई दी। इसके बाद लूला डा सिल्वा ने कहा कि दुनिया को वैश्विक भुखमरी खत्म करने के लिए प्रयास करना होगा और गरीब देशों की कर्ज की समस्या का समाधान करना होगा। गौरतलब है कि अगले साल जी-20 कार्यक्रम ब्राजील में होना है।
 
				


