उत्तराखंडफीचर्ड

Dehradun: जनता दरबार में गूंजा जनविश्वास: डीएम सविन बंसल की तत्परता से बुजुर्गों, पीड़ितों और जरूरतमंदों को मिली राहत

भूमि विवाद से लेकर आर्थिक सहायता तक, डीएम ने मौके पर दिए निर्देश; टावर सीज, गुंडा एक्ट, आधार कार्ड और पेंशन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025: देहरादून जिला प्रशासन के “जनता दरबार” में सोमवार को जनसमस्याओं की गूंज और समाधान की गति दोनों ही देखने को मिलीं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों की 151 शिकायतें सुनीं और उनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, पेंशन, अवैध कब्जा, आर्थिक सहायता और जनसेवाओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने विभागीय अधिकारियों को “त्वरित और पारदर्शी कार्यवाही” के निर्देश दिए।


एग्रीमेंट खत्म, किराया बकाया — फिर भी टावर नहीं हटाने पर तत्काल कार्रवाई

अधोईवाला निवासी बुजुर्ग सुशीला देवी ने अपनी निजी भूमि पर लगे मोबाइल टावर को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि टावर कंपनी का अनुबंध 2017 में समाप्त हो चुका है और तब से किराया भी नहीं दिया गया। इस पर डीएम बंसल ने तत्काल टावर सीज करने और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।


गुंडा एक्ट में मामला दर्ज, उपद्रवी पर जिले से बदर की कार्रवाई संभव

ऋषिविहार माजरीमाफी के निवासियों ने शिकायत की कि एक व्यक्ति द्वारा लगातार उपद्रव, गाली-गलौज और महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुंडा एक्ट में मामला दर्ज कर फास्ट ट्रैक सुनवाई के निर्देश दिए। पीड़ित मां सहित मोहल्लेवासी खुद डीएम दरबार पहुंचे थे।


डीएम की संवेदनशीलता — बुजुर्गों की पेंशन और आजीविका की चिंता दूर

बुड्डी गांव निवासी बाबूलाल ने फरवरी से वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत की। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को एरियर सहित पेंशन भुगतान के निर्देश दिए। आधार सीडिंग की समस्या के कारण रुकी पेंशन अब जारी होगी।
इसी तरह, 83 वर्षीय मुन्ना लाल, 68 वर्षीय अशोक धवन और 84 वर्षीय खुडबुडा निवासी बुजुर्ग के भरण-पोषण मामलों पर भी डीएम ने एसडीएम और सीओ सिटी को कानूनी आदेशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बीमार और असहायों के लिए भी राहत

किडनी रोग से जूझ रही रीतू के इलाज के लिए डीएम ने कोरोनेशन अस्पताल में निःशुल्क भर्ती और उपचार का आदेश दिया। फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित सुनील, गंगोत्री गुप्ता, प्रताप सिंह और मुन्ना लाल जैसे जरूरतमंदों के लिए डीएम ने राइफल क्लब फंड से आर्थिक सहायता प्रस्ताव मांगे।


आधार न बनने से वंचित बुजुर्ग महिला को मिला समाधान

62 वर्षीय डेन्डो देवी का आधार कार्ड उम्र और बायोमेट्रिक समस्या के कारण नहीं बन पा रहा था। डीएम ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को प्राथमिकता पर समस्या का समाधान कर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।


भूमि विवाद और कब्जा मामलों पर सख्त रुख

75 वर्षीय राकेश तलवाड़ ने भूमि सीमांकन और कब्जा पाने के बाद डीएम को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से लंबित मामला डीएम की पहल पर सुलझा।
वहीं, हरिपुर नवादा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और एनएच-7 पर अवैध निर्माण की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम और एमडीडीए को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।


जनता की आवाज़ से लेकर हेल्प डेस्क की सक्रियता तक

डीएम कार्यालय के हेल्प डेस्क पर आए छह मामलों में तत्काल ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई। इनमें मारपीट, प्रताड़ना और संपत्ति विवाद जैसे मामले शामिल थे। डीएम ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य “सरल, सुलभ और समयबद्ध न्याय” सुनिश्चित करना है।


सीमांत क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या होगी दूर

कथियान क्षेत्र के 15 गांवों में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए डीएम ने बीएसएनएल टावर स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


विकास से जुड़े मुद्दों पर भी तुरंत संज्ञान

  • कावली रोड पर दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मकान के लिए एसडीआरएफ मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश।
  • भटाड़ प्राथमिक विद्यालय और एलोपैथिक चिकित्सालय भटाड़ में सुविधाओं की कमी पर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी।
  • थानों-जौली रूट पर बस सेवा बंद होने पर परिवहन निगम को पुनः सेवा बहाल करने का निर्देश।
  • लाखमंडल शिवलिंग परिसर की क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण हेतु एसडीएम चकराता को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।

जनविश्वास का प्रतीक बना जनता दरबार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से शुरू हुए जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, डीपीओ मीना बिष्ट समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button