नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चक्कर आने से तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे. उन्हें तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. बीते एक हफ़्ते में दूसरी बार है जब सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. सत्येंद्र जैन की स्पाइन की सर्जरी भी होनी है. स्पाइन में प्रॉब्लम की वजह से वो कमर में बेल्ट पहनते हैं.
22 मई को भी सत्येंद्र जैन को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया था. बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हुआ है. तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर जरूरी पड़ी तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाएगा.
दिल्ली | जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है: तिहाड़ जेल प्रशासन
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/W5WCHqxJuA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023