राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त की तैयारियां जोर से चल रही हैं। आज रविवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। सारी तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। 15 अगस्त को लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान 21 तोपों से सलामी भी दी जाएगी। इस बार जिन तोपों से सलामी दी जाएगी, वह बेहद ही ख़ास हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार देश में निर्मित लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वदेशी लाइट फील्ड गन से 21 तोपो की सलामी दी जा रही है। आज रिहर्सल के साथ 15 अगस्त को भी सलामी दी जाएगी। ये लाइट फील्ड गन पूर्ण रूप से स्वदेशी है। इनकी रेंज 17.2 किलोमीटर है। LOC,LAC पर मोर्चे पर तैनात है, इनका वजन काफी कम है। @indiatvnews pic.twitter.com/obnMvxnlLL
— Abhay parashar (@abhayparashar) August 13, 2023
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभी तक 25 पाउंडर गन का इस्तेमाल होता था, लेकिन इस बार 105 एमएम लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि पूरी तरह से भारत में बनी हैं और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इसे पाकिस्तान की लाइन ऑफ कंट्रोल और चीन की Line of Actual Control पर तैनात किया गया है। इस लाइट फील्ड गन की रेंज 17.2 किलोमीटर है, जो आत्मनिर्भरता के तौर पर अहम रोल निभाती है।