
दिल्ली। 15 अगस्त से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार, 4 अगस्त को परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे प्रवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी का कार्य कर रहे थे।
पुलिस को हुई संदिग्ध गतिविधियों की भनक
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जब ये पांचों युवक लाल किला परिसर के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए दिखाई दिए, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पुष्टि हुई कि ये सभी बांग्लादेश के नागरिक हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। उनके पास से बांग्लादेश के कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पूछताछ जारी, घुसपैठ के मकसद की जांच
फिलहाल पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर इनका मकसद क्या था। क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या लाल किला परिसर में घुसने का प्रयास किसी अन्य कारण से किया गया? सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं।
15 अगस्त से पहले हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र लाल किले की सुरक्षा को लेकर पहले से ही हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री हर वर्ष यहीं से राष्ट्र को संबोधित करते हैं, ऐसे में यहां मल्टी-लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था लागू रहती है। बावजूद इसके सुरक्षा में सेंध लगना चिंता का विषय बन गया है।
लापरवाही पर गिरी गाज, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा में चूक के लिए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।