उत्तराखंडफीचर्ड

मसूरी में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी

कैंपटी गांव में युवती से अभद्रता करने पहुंचे बदमाशों ने की पांच राउंड फायरिंग, दो आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़े

मसूरी। उत्तराखंड की पर्यटक नगरी मसूरी के कैंपटी गांव में रविवार को अचानक गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में सवार कुछ युवक गांव पहुंचे और एक युवती से अभद्र व्यवहार करने लगे। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर लगातार पांच राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। बाकी आरोपी जंगल की ओर भागने में सफल रहे।

ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर की धुनाई

स्थानीय ग्रामीण अनुज थपलियाल ने बताया कि गांव में दाखिल होने वाली गाड़ियों के नंबर हरियाणा और उत्तराखंड के थे। इनमें सवार युवक युवती के साथ जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पिस्तौल से धमकाना शुरू कर दिया और अचानक गोलियां चला दीं। हालांकि ग्रामीण पीछे नहीं हटे और दो आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

पुलिस बल तैनात, कोतवाल खुद पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही कैंपटी पुलिस तत्काल गांव पहुंची। मौके पर हालात तनावपूर्ण देखते हुए मसूरी पुलिस को भी बुलाना पड़ा। मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच भीड़ से छुड़ाया। आरोपियों को गंभीर चोटें आने के कारण पहले उप जिला चिकित्सालय मसूरी और फिर दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस दौरान कैंपटी थाने के एसआई भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए देहरादून भेजा गया।

दो वाहन जब्त, आरोपियों की पहचान उजागर

पुलिस ने मौके से दो वाहन बरामद किए हैं जिनमें एक टाटा नेक्सॉन (नंबर HR 26 FU 1480) और दूसरी हुंडई एक्सेंट (नंबर UK 07 BR 3995) शामिल है। दोनों गाड़ियां फिलहाल जब्त कर ली गई हैं। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान सोवीर मल्ल पुत्र अडी मल्ल निवासी उत्तर प्रदेश और सुखचेन पुत्र बलजीत सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है। इनके अलावा पांच से छह अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

गांव में तनाव, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

गांव में गोलीबारी के बाद से तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट सहित सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए कैंपटी क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

डॉक्टरों ने दी जानकारी

मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. पांटी ने बताया कि पुलिस की ओर से एक घायल युवक को सुबह और दूसरे को दोपहर में अस्पताल लाया गया था। दोनों को गंभीर चोटें थीं, इसलिए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं कैंपटी थाने के घायल एसआई को भी उपचार के लिए देहरादून भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button