
Lok Sabha Elections 2024 Results: देशवासियों का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है.सबकी नजर आज आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर है, जो कि 8 बजे से आना शुरू होंगे. बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ, जो कि 1 जून को खत्म हुआ था. इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए, जिसमें सभी ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी की बात कही. वैसे एग्जिट पोल तो अनुमान लगाते हैं जो कभी पास और कभी फेल होते हैं, लेकिन आज औपचारिक तरीके से पूरी तरह साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होने जा रहा है.
एक तरफ एनडीए अपनी प्रचंड जीत का दावा ठोक रहा है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन मोदी सरकार के सत्ता से बाहर जाने की बात कर रहा है.वैसे ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आज आने वाले नतीजे परंपरा के अनुरूप रहेंगे या सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड कायम करेंगे. अगर मोदी तीसरी बार जीतते हैं तो इतिहास जरूर बनाएंगे.इससे पहले केवल पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार जीते थे. वह 16 साल और 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे थे. बता दें कि लोकसभा के नतीजों के साथ-साथ आज आंध्र और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे.