
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के ठिकाने पर गोला-बारूद और कई हथियार बरामद किए गए हैं. ये घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे सुरक्षाबलों के एक बड़े अभियान के दौरान हुई. इस पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज ने कहा कि ये अभियान दंतेशपुरम, भंडारदरा, नगरम और कोराजगुड़ा के जंगलों में शनिवार रात को शुरू किया गया था. ये अभियान प्रतिबंधित संगठन की कोंटा क्षेत्र समिति से जुड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाया गया था.
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान नक्सलियों के ठिकाने से मजल लोडिंग गन, एक टिफिन बम, संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में इस्तेमाल स्विच, 49 सिरिंज, पटाखे, मोबाइल चार्जर, माओवादी बैनर के साथ-साथ दवाएं भी बरामद की गई हैं. इतना ही नहीं इस दौरान बीपीएल कंपनी का एक टेलीविजन भी बरामद किया गया. ये टीवी दंतेशपुरम गांव के नजदीक पहाड़ियों में नक्सलियों की ठिकाने से तब मिला जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम दे रहे थे.