
बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप पिक्सल ने एक नया इनोवेशन किया है, जिसके चलते अब आप अपने घर की सैटेलाइट तस्वीर देख सकते हैं. पिक्सल का एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लाने का प्लान है जिससे सैटेलाइट द्वारा पृथ्वी की खींची गई तस्वीरों को आप आराम से घर बैठे देख सकते हैं. पिक्सल स्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक अवैस अहमद ने इस सॉफ्टवेयर की जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी निगरानी स्टूडियो अंतरिक्ष आधारित डेटा को बेहद कम शुल्क पर आम आदमी तक पहुंचाने में मदद करेगा.
पिक्सल का यह स्टूडियो औरोरा इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है जिससे सैटेलाइट की मदद से ली गई पृथ्वी की हाइपरस्पेक्ट्रल तस्वीरों और डेटा को सभी तक पहुंचाया जा सकेगा. अहमद ने कहा, यह सॉफ्टवेयर गूगल के इस्तेमाल करने जितना आसान होगा. अहमद ने कहा, मान लो, मैं अगले एक-दो सप्ताह में चिकमंगलुरु की एक तस्वीर चाहता हूं. यह काम हमारे उपग्रहों को सौंपा जाएगा और जब आप इसके लिए भुगतान करेंगे तो वो यह तस्वीर आपको दे देंगे.