देशफीचर्ड

‘संयुक्त किसान मोर्चा’ आया, संसद के बाहर पकड़ी गई नीलम के बचाव में, बुलाई गई खाप पंचायत

खबर को सुने

नई दिल्ली: संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए पकड़ी गई नीलम के बचाव में संयुक्त किसान मोर्चा सक्रिय हो गया है. मोर्चे ने इस मसले पर खाप पंचायत बुलाई है. गुरुवार शाम जींद की उचाना तहसील में होने वाली इस बैठक में ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उधर किसान नेताओं का कहना है की नीलम ने कुछ गलत नहीं किया है, उसने किसानों, मजदूरों और बेरोजगारी की बात उठाई है. संसद के बाहर बुधवार को कलर स्टिक छोड़ने वाले दो लोगों में से एक नीलम भी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. नीलम हरियाणा के जींद की उचाना तहसील में रहने वाली है. हालांकि गिरफ्तारी के बाद उसे कहां रखा गया है इसके बारे में परिजनों को अभी कोई जानकारी नहीं दी गई गई है,

गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आजाद पालवां, सिक्किम सफाखेड़ी समेत कई किसान नेता नीलम के घर पहुंचे और उसका समर्थन करते हुए साथ खड़े रहने का ऐलान किया. इसके साथ ही खाप पंचायतों को भी बुलाया गया. संसद के बाहर नारेबाजी करते हुए पकड़ी गई नीलम किसान आंदोलन समेत कई लोकल मुद्दों को लेकर हुए आंदोलनों में एक्टिव रही है. नीलम की दोस्त सिक्किम के मुताबिक वह भी सभी आंदोलनों में नीलम के साथ रही. चाहे वह टोल का मुद्दा हो या फिर दिल्ली में हुआ किसान आंदोलन. सिक्किम ने बताया कि नीलम ने रोजगार की खातिर आवाज उठाई है. वह किसान आंदोलन में भी एक्टिव थी और पहलवानों के धरने के दौरान भी गिरफ्तारी दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button