
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुग्राम प्रशासन ने हालात को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही स्कूलों में फिजिकल क्लासेस को बंद कर ऑनलाइन क्लास संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रैफिक जाम ने बिगाड़ी रफ्तार
1 सितंबर को गुरुग्राम की मुख्य सड़कों पर 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। स्थिति इतनी गंभीर रही कि 10–15 मिनट की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे लग गए। जाम में स्कूल बसें और कैब भी फंस गईं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन इलाकों में जलभराव
भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के सिकंदरपुर, सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और दिल्ली के मथुरा रोड, आईटीओ, लाजपत नगर जैसे इलाकों में जलभराव हो गया। दफ्तरों और बाजारों तक पहुंचने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगहों पर लोगों का गुस्सा भी प्रशासन पर फूटा।
प्रशासन की अपील
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा है कि लगातार बारिश और ट्रैफिक जाम को देखते हुए फिलहाल लोग घर से ही काम करें और बच्चों को स्कूल न भेजें। ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा जारी रहेगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।