
नई दिल्ली/बालासोर, 29 जुलाई 2025: भारत की सामरिक क्षमताओं को और अधिक धार देते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ‘प्रलय’ मिसाइल के लगातार दो सफल परीक्षण किए हैं। यह परीक्षण 28 और 29 जुलाई को ओडिशा तट स्थित डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से किए गए।
डीआरडीओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये परीक्षण यूजर इवेल्युएशन ट्रायल का हिस्सा थे। उनका उद्देश्य मिसाइल प्रणाली की न्यूनतम और अधिकतम मारक क्षमता को परखना था।
एजेंसी ने बताया कि “प्रलय मिसाइल निर्धारित दिशा में आगे बढ़ी और अत्यंत सटीकता के साथ अपने लक्ष्यों को भेदा।”
क्या है ‘प्रलय’ मिसाइल?
‘प्रलय’ एक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है, जो सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता लगभग 150 से 500 किलोमीटर तक है, और यह मिसाइल परमाणु एवं पारंपरिक दोनों प्रकार के हथियारों को ढोने में सक्षम है। यह डीआरडीओ की ओर से भारतीय सेना के लिए विकसित की जा रही प्रमुख मिसाइल परियोजनाओं में से एक है।
अन्य बड़ी खबरें एक नजर में
🔴 दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर:
राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आज दिनभर हुई मूसलधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
🔴 न्यूयॉर्क में फायरिंग की घटना:
मिडटाउन मैनहट्टन, न्यूयॉर्क से एक सनसनीखेज खबर आई है, जहां एक संदिग्ध हमलावर ने 5 लोगों को गोली मार दी। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है। हमले के पीछे की मंशा का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
🔴 राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा:
संसद के मानसून सत्र के दौरान आज राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गहन बहस हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे सदन को संबोधित करते हुए समापन भाषण देंगे।
रक्षा और आंतरिक सुरक्षा से लेकर संसद की बड़ी हलचल तक, जुड़े रहिए देश-दुनिया की हर अहम खबर के लिए।