
देहरादून/उत्तरकाशी, 6 अगस्त: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न आपदा के बाद उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को हाई अलर्ट पर रख दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित आपातकालीन व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी हैं, ताकि किसी भी घायल अथवा संकटग्रस्त व्यक्ति को समय पर समुचित उपचार मिल सके।
राजधानी में आरक्षित किए गए ICU और जनरल बेड
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि देहरादून, ऋषिकेश और आसपास के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आपदा पीड़ितों के लिए विशेष बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सभी अस्पतालों में स्टाफ, दवाएं और उपकरण भी पूरी तरह से तैयार हैं।
🔹 दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल, देहरादून:
– 150 जनरल बेड
– 50 ICU बेड
🔹 कोरोनेशन जिला चिकित्सालय, देहरादून:
– 80 जनरल बेड
– 20 ICU बेड
🔹 एम्स, ऋषिकेश:
– 50 जनरल बेड
– 20 ICU बेड
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीमें और आवश्यक दवाओं की सप्लाई पूरी तरह सुनिश्चित कर दी गई है।
मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, धराली भेजे गए मनोचिकित्सक
आपदा से प्रभावित लोगों में संभावित मानसिक तनाव, अवसाद और आघात को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने तीन अनुभवी मनोचिकित्सकों की टीम को धराली भेजा है। यह टीम राहत शिविरों में जाकर ज़रूरतमंदों को काउंसलिंग देगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा—
“यह संवेदनशील समय है। हमें शारीरिक उपचार के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी समान रूप से ध्यान देना है।”
CMO व आपदा टीमें अलर्ट पर, 108 सेवा पूरी तरह एक्टिव
राज्य के सभी ज़िलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी 24×7 ऑपरेशनल मोड पर रखा गया है।
स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि “मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि एक भी घायल या प्रभावित व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”