हरियाणा में सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है. कुरूक्षेत्र में महापंचायत के बाद किसानों ने पिपली में NH44 को जाम किया. प्रदर्शन करने वाले किसानों की दो प्रमुख मांगे हैं. पहली मांग ये है कि जिन किसानों को हिरासत में लिया गया है उन्हें छोड़ा जाए.
किसानों की दूसरी मांग ये कि सूरजमुखी के बीजों को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए. दिल्ली से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से करनाल, दिल्ली चंड़ीगढ़ से हिसार, ये सभी रास्ते किसानों के प्रदर्शन की वजह से प्रभावित बताए जा रहे हैं और साथ ही इनका रूट भी बदला गया है. आज सुबह किसान नेता राकेश टिकैत सड़क पर नजर आए और किसान धरने पर बैठे हैं.