नई दिल्ली: रोहिणी इलाके में शनिवार को एक डीटीसी बस अचानक बेकाबू हो गई और बस को नियंत्रित करने में बस ड्राइवर ने कार सहित दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को कुचल डाला और साथ ही एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि देखने वाले सहम गए। हादसे से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं और एक युवक की मौत हो गई है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
#WATCH | One person died after being hit by a DTC bus in Delhi's Rohini area. Further investigation is underway: Delhi Police
(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/Bt1ipo9GYr
— ANI (@ANI) November 4, 2023
घटना शनिवार की दोपहर 2 बजकर 24 मिनट की है। पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस ( DL 51 GD 8942) के ड्राइवर का बस से संतुलन छूट गया और अनियंत्रित बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस की टक्कर से कार गोल घूम गई और चल रही बाइक और ई-रिक्शा से जाकर टकरा गई। इस टक्करर से ई-रिक्शा भी पलट गया उसमें सवार लोग ई-रिक्शा के नीचे दब गए। कई बाइक सवार भी इन वाहनों में फंस गए और इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े दर्जन भर से ज्यादा दो-पहिया वाहनों को रौंदते हुए रुक गई।