नई दिल्ली: जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने के लेकर वायरल हो रहे एक वीडियो पर सीएम केजरीवाल और पुलिस आमने-सामने दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से मनीष सिसोदिया कोर्ट परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं और उन्हें पुलिस के अधिकारी पत्रकारों की भीड़ के बीच से लेकर जा रहे हैं.
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
इस वीडियो में दिख रहा है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली की एक अदालत में हैं, जहां उन्हें चारों तरफ से पुलिसकर्मियों ने घेरा हुआ है. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार मनीष सिसोदिया से दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल पूछते हैं. पत्रकार उनसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर सवाल पूछते हैं.