देहरादूनफीचर्ड

Dehradun: डीएम का जनदर्शन: भूमि विवाद, ऋण-जुर्माना, पेंशन, आवास, अवैध कब्जा सहित कु — कुल 176 शिकायतें दर्ज

देहरादून, 08 दिसंबर 2025। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में एक बार फिर जनभावनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित और निर्णायक प्रशासनिक कार्रवाई की मिसाल पेश की गई। दूरदराज़ क्षेत्रों से पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने भूमि विवाद, सीमांकन, ऋण-जुर्माना, आर्थिक सहायता, भरण–पोषण, पेंशन, आवास, अवैध कब्जा सहित कुल 176 शिकायतें दर्ज कराईं। डीएम ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष प्रकरणों पर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन के दौरान सामने आए मामले न केवल मानवीय संवेदनाओं से जुड़े थे, बल्कि कई प्रकरणों ने पारिवारिक धोखाधड़ी की गंभीर तस्वीर भी पेश की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े सभी मामलों का समाधान पारदर्शी, त्वरित और पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए।


93 वर्षीय प्रेम सिंह के बैंक खाते से बेटी ने निकाले 10 लाख—जांच के निर्देश

जनदर्शन का सबसे गंभीर मामला चलने-फिरने में असमर्थ 93 वर्षीय प्रेम सिंह का रहा, जिन्होंने अपनी ही बेटी पर बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


वसीयत में धोखाधड़ी, बुजुर्ग महिलाओं की पुकार – भरण–पोषण अधिनियम में वाद दर्ज

मुन्नी देवी ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनके छोटे बेटे ने संपूर्ण संपत्ति और बैंक जमा पर धोखे से वसीयत तैयार करवा ली है। डीएम ने इसे अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए भरण–पोषण अधिनियम में वाद दायर करने और वसीयतनामा की विधिक जांच कराने का निर्देश दिया।

इसी प्रकार, लता त्यागी, 60 वर्षीय विधवा, ने बहू द्वारा घर कब्जा कर निकाल देने की शिकायत की। इस प्रकरण पर भी जिलाधिकारी ने भरण–पोषण अधिनियम के अंतर्गत वाद दर्ज कराया।


पिता के निधन के बाद बेटी ने कब्जा किया घर, फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर

दुर्गानगर निवासी राधा देवी ने बताया कि एमडीडीए चंद्रनगर कॉलोनी में उन्होंने अपनी बेटी को रहने के लिए घर दिया था। लेकिन पति की मृत्यु के बाद बेटी ने घर पर कब्जा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली। डीएम ने इसे भूमि धोखाधड़ी का गंभीर मामला मानते हुए एडीएम को सब-रजिस्ट्रार से तत्काल रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।


विधवा नेहा पर 5 लाख के कर्ज़ का संकट—पति की मौत के बाद राहत की गुहार

नेहा, जिनके पति की करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है, ने जनदर्शन में बताया कि उनके पति ने 5 लाख का ऋण लिया था, जिसकी किस्तें तीन वर्षों तक नियमित भरी गईं। लेकिन आय का कोई स्रोत न होने के कारण वह अब ऋण चुकाने में असमर्थ हैं।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को जांच कर राहत की संभावनाएँ तलाशने के निर्देश दिए।


दिव्यांगजन के लिए बड़ी राहत — वकील साहनी की पेंशन मौके पर स्वीकृत

शारीरिक रूप से 80% दिव्यांग वकील साहनी कई महीनों से पेंशन स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने उनकी समस्या सुनते ही मौके पर ही पेंशन स्वीकृत करा दी।

इसी प्रकार 70 वर्षीय इन्दु राजवंशी के वृद्धावस्था पेंशन में होने वाली देरी के कारण उनका आय प्रमाण पत्र तुरंत आवेदन कर जारी करवाया गया।


गरीबी और बीमारी से जूझते परिवारों को मिली राहत

एकादशी देवी, पिंकी देवी, तथा कई अन्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं ने उपचार व दैनिक जीवन के लिए आर्थिक सहायता की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने इन सभी प्रकरणों पर एसडीएम को जांच कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

सपना, जिन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग की मांग की, उनके मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।


दिव्यांग रेखा देवी को पेंशन, बेटी के विवाह में सहायता हेतु निर्देश

एक पैर से दिव्यांग रेखा देवी ने अपनी बेटी के विवाह में आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई। डीएम ने उनके प्रकरण पर ओसी कलेक्ट्रेट को विस्तृत जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को उनका दिव्यांग प्रमाणपत्र तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।


अवैध कब्जा, पेड़ कटान, परिवहन संकट — कई क्षेत्रीय शिकायतें भी उठीं

जनदर्शन में अवैध कब्जों व भूमि विवादों से जुड़े कई गंभीर मामले सामने आए।

  • थानों क्षेत्र में अवैध मस्जिद, अनधिकृत मदरसा और फलदार पेड़ों की अवैध कटान
    एडीएम को त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश
  • जोलियो एवं कुडियाल क्षेत्र में ग्राम समाज व वन पंचायत भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा
    तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई के आदेश
  • कारगी ग्रांट में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण
    अपर नगर आयुक्त को कब्जा हटाने के निर्देश

परिवहन सेवा में लापरवाही पर डीएम सख्त — रिपोर्ट तलब

भानियावाला–जौली–थानों मार्ग पर परिवहन निगम या स्मार्ट सिटी बस सेवा शुरू न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीएम से रिपोर्ट तलब की है।


अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ

  • दारागाड़–कथियान मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा अनियमितता व अतिक्रमण की शिकायत
    एसडीएम चकराता और अधिशासी अभियंता को संयुक्त जांच रिपोर्ट देने का आदेश।
  • सुंदरवाला निवासी ओमकार शर्मा के घर के ऊपर से गुजर रहे 33 केवी विद्युत लाइन के मामले में
    अधिशासी अभियंता को त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
  • पुनीत अग्रवाल के घर से आभूषण और नकदी की चोरी
    सीओ पुलिस को स्वयं समीक्षा कर तत्काल प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश।

डीएम बोले — “जनता दर्शन जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का पुल”

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि “जनता दर्शन न केवल समस्याओं के समाधान का माध्यम है, बल्कि यह जनता और प्रशासन के बीच विश्वास मजबूत करने का सबसे प्रभावी मंच है। हर genuine समस्या का समाधान पूर्ण संवेदनशीलता, पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।”

जनता दर्शन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम हरिगिरी, एसडीएम विनोद कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button