
इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को 40 दिन से ज्यादा का समय हो गया. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई घर तबाह हो गए. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बंधक बनाए गए नागरिकों की रिहाई को लेकर हमास से डील पर इजराइली वॉर कैबिनेट में सहमति बन गई है. जिसके मुताबिक चार से पांच दिनों के सीजफायर के बदले हमास बंधकों को रिहा कर सकता है. हमास 50 बंधकों को कल से चरणों में रिहा करना शुरू कर सकता है. इन बधकों में 20 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल होंगे. वहीं इजराइल को भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद करना होगा. काफी समय से बंधकों की रिहाई को लेकर कोशिश की जा रही थी. अमेरिका से लेकर अरब मुल्क तक इजराइल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई पर डील करवाने की कोशिश में लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक बीते दिन 21 नवंबर को ही हमास चीफ इस्माइल हनियेह का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इजराइल के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब है. उन्होंने कहा था कि समूह ने कतरी मध्यस्थों को अपना जवाब दे दिया है. वहीं कतरी मध्यस्थ हमास और इजराइल के लिए तीन दिन के युद्ध विराम के बदले में 50 बंधकों को रिहा करने के समझौते की मांग कर रहे थे, ताकि गाजा के नागरिकों को आपातकालीन सहायता मिल सके. वहीं अमेरिका में इजराइल के राजदूत माइकल हर्जोग ने भी आने वाले दिनों में समझौता होने की उम्मीद जताई थी. आपको बता कें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला कर दिया था