देशफीचर्ड

कुएं में लटका मिला 7वीं क्लास के बच्चे का शव, परिजनों का 50 लाख रूपये और सरकारी नौकरी की मदत के लिए धरना

खबर को सुने

राजस्थान: टोंक जिले में एक 13 साल के बच्चे की लाश गांव के कुएं में लटकी हुई मिली जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. टोंक जिले के मेहंदवास थाना इलाके में रहने वाला अमरीश मीना 7वीं क्लास में पढ़ता था. बीते दिनों वह लापता हो गया था जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना जैसी ही पुलिस को मिली थानाधिकारी नियाज मोहम्मद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद एसएसएल टीम की मौजूदगी में बच्चे के शव को उतारा गया. फिलहाल बच्चे शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने डाग स्क्वायड की टीम को अजमेर से बुलाया. जिसके बाद घटना स्थल साक्ष्य तलाशना शुरू कर दिया गया है. इधर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजनों ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है. साथ ही सरकारी नौकरी और हत्यारों की गिरफ्तारी करके उन्हें फांसी की सजा देने की मांग पर वह अड़े हुए हैं. करीब 6 घंटे तक परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठे रहे. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने धरने पर बैठे परिजनों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button