देश में कोरोना ने एक बार फिर से वापसी कर ली है. पिछली बार ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से लोग खौफ में थे. इस बार ओमिक्रॉन के जेएन.1 सब वेरिएंट सामने आया है. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चेतावनी जारी की गई है. सूत्रों के अनुसार कोच्चि में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों वाले सभी रोगियों में से 30% का टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इन सभी की करीब 24 घंटे तक निगरानी की गई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले समुदायिक स्तर पर बढ़ रहे हैं, उनका पड़ोसी भी कोरोना संक्रमित है.
बता दें कि विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है, लेकिन यह अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं है. दरअसल भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद लोगों को नए वायरस से खतरा कम ही है. डॉ. स्वामीनाथन ने यह भी बताया कि भारत का हेल्थ सिस्टम 2020 में कोरोना की पहली लहर और 2021 में घातक डेल्टा लहर के समय से काफी दुरुस्त हो चुका है. देश कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए तैयार है. डॉ. स्वामीनाथन ने लोगों को कोरोना को लेकर सावधानियां बरतने पर जोर दिया. उन्होंने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों के लिए मास्क पहनना शुरू करने की जरूरत पर भी जोर दिया.
वही कर्नाटक में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, बेंगलुरु में 16 दिसंबर को 44 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई जबकि 17 दिसंबर को 76 वर्षीय एक मरीज ने दम तोड़ दिया।