
लोकसभा चुनाव जितने करीब आ रहे है कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह उतनी ही सुलग रही है. कोलार सीट को लेकर पार्टी में खींचतान देखी जा रही है. कोलार सीट पूर्व सांसद के दामाद को दइे जाने पर कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है. कांग्रेस के पांच विधायकों ने बुधवार को धमकी दी कि यदि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री के. एच. मुनियप्पा के दामाद चिक्का पेद्दन्ना को आगामी लोकसभा चुनाव में कोलार से टिकट दिया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे. हालांकि पार्टी ने अभी तक इस क्षेत्र में अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
साल 1991 से, कोलार निर्वाचन क्षेत्र से केएच मुनियप्पा ने जीत हासिल की है, जो अब सिद्धारमैया कैबिनेट में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं. वह अब अपने दामाद चिक्का पेद्दन्ना के लिए टिकट मांग रहे हैं. भले ही पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन एक मंत्री समेत कोलार जिले के तीन विधायक और विधान परिषद के दो सदस्य (एमएलसी) पहले ही प्रस्तावित कदम पर इस्तीफा देने की धमकी दे चुके हैं.